What is Variable and Data Types in Excel VBA in Hindi | Excel VBA Lesson-6 introduction to variable

What is Variable and Data Types in Excel VBA in Hindi | Excel VBA Lesson-6 introduction to variable



Variable in Excel VBA

इस chapter मे हम coding की बात न करके सिर्फ variable को समझेगे

What is Vairable?

Variable क्या होता है?

Variable किसी भी data का नाम होता है जिसमे डाटा को स्टोर किया जाता है।

मान लीजिये आप जब भी BVA मे कोई प्रोग्राम लिखते है तो उसमे आप काफी सारी चिजे इस्तेमाल करते हैं। जैसे charts का उज करते हैं या pivot table का उज करते हैं, worksheet उज करते हैं ओर workbook उज करते हैं इस तरह जब हम प्रोग्राम बनाते हैं तो काफी सारी चीजें यूज करते हैं उनको स्टोर करने के लिए स्पेस की जरूरत पड़ती है ताकि जब भी हम vba को run करें तो vba को ये पता होना चाहिए की user क्या चीज़ उज करना चाहता है ओर जब वो स्टोर होगी तो तभी तो हम उसे यूज कर पाएंगे।

For Example हमको 10 ओर 20 का जोड़ करना है ओर इसके लिए जब हम VBA मे प्रोग्राम बनाएँगे तो इसके लिए एक variable declare करेंगे यानि की हम अपनी तरफ से कुछ नाम चुज करेंगे जैसे a, b, c,...x, y, z कुछ भी मान लो हमने नाम चुना A ओर B तो पहला variable बराबर होगा 10 के ओर दूसरा बराबर होगा 20 के तो इससे ये होगा की जब ये प्रोग्राम run होगा तो vba उसको स्टोर कर लेगा। उसको पता होगा की यूजर ये दो variable यूज कर रहा है जीमे एक की वैल्यू 10 है ओर दूसरे की 20 ओर जब भी आप उसको calculate करना  चाहेंगे तो वो उसको calculate कर देगा।

Data टाइप – जब भी हम कोई variable create करते हैं तो सबसे पहले compiler को ये बताते है की ये किस प्रकार का data है। जिसको हम उस variable मे स्टोर करेंगे। तो इससे क्या होता है की compiler उतने ही memory साइज़ से variable को computer की memory मे allow कर देता है। जिससे की हमारा जो काम का स्पेस है वो कम होता है ओर computer की Ram पर भी कम असर पड़ता है।

इस lesson मे हम पढ़ेंगे की किस किस प्रकार के data टाइप होते हैं जिनका उज हम वीबीए मे कर सकते हैं।

सबसे पहले हम ये जान ले की डाटा टाइप कैसा होता है या हम कह सकते, कैसा दिखता है।

यहाँ पर देखिये मैंने एक module insert किया है ओर इसमे कोड़े लिखे हैं। यहाँ पर आप सबसे उपर देख सकते हैं जहां पर लिखा है Dim a, b, c As Integer” यहाँ Dim का मतलब है Dimension ओर “a, b, c” ये हैं हमारे variable ओर जो आखिर मे “As” लिखा है ये है data type यानि यहाँ मैंने जो “a, b, c ” हैं उनको define किया है वो integer data टाइप है उसके बाद मैंने a ओर b की वैल्यू ली हैं ओर c मे मैंने इनका प्लस कर दिया है फिर “Range(“a1”)value=c” का मतलब है जो c की वैल्यू है वो a1 मे आ जाए।

इसी प्रकार दूसरे कोड़े मे मैंने “d” वैल्यू ली है ओर इसका data type दिया है string इसका मतलब है की ये केवल text के साथ काम करेगा जिसका मैंने एक massage टाइप किया है यानि जो भी D की वैल्यू होगी वो A2 मे आ जाएगी। तो इस प्रकार हम अपने date टाइप को define करते हैं। ओर इसी प्रकार किस किस प्रकार के देता टाइप होते है वो मैं आपको बताता हूँ

यहाँ पर देखिये ये एक data type की लिस्ट है इसको आप नेट से डौन्लोड कर सकते हैं ये आपको नेट पर मिल जाएगी या फिर नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके भी आप इसको डौन्लोड कर सकते हैं।

Download Data Type List – Click here

यहाँ सबसे पहले हम बात करेंगे byte, integer, long, Double की

मैं आपको एक उधारण के साथ समझता हूँ, Suppose आपने गाड़ियों की parking देखि होगी वहाँ पर bike scooter के लिए जो पार्किंग होती है उसके लिए कम space होता है ओर कार के लिए ज्यादा ओर बड़ी गाड़ियों के लिए ओर ज्यादा फिर उनके पार्किंग चार्ज भी अलग अलग होते हैं जैसे bike के 10/- रु कर के 20/- रु ओर 50/- रु अब मान लीजिये आपके पास bike है तो जाहीर है आप कार पार्किंग मे नहीं जाएंगे क्योंकि वहाँ फालतू मे extra पैसा  देना पड़ेगा यानि आप अपनी जरूरत के हिशाब से जगह लेते हैं इसी प्रकार variable मे data टाइप का अलग अलग महत्व है।

1.   सबसे पहले type होता है Byte, इसकी स्टोरेज सिर्फ 1 byte की होती है ये सबसे छोटी यूनिट होती है इसकी वैल्यू की range सिर्फ 0 से 255 तक होती है

2.   उसके बाद आता है integer जिसकी स्टोरेज होती है 2 bytes ये byte से उपर की यूनिट है ओर इसका range of value size होता है -32,768 से 32,767 तक रहता है।

3.  Integer: 2 Byte: Integer from -32 768 to 32 767.

3) Long: 4 Byte: Integer from -2 147 483 648 to 2 147 483 647

4) Double: 8 Byte: Numeric data type with float precision with double precision in calculations

5) Decimal: 14 Byte: Numeric data type with fixed precision and scale (accuracy up to 28).

6) String: Text strings. Flexible length or 64 kilobytes

7) Boolean: 2 Byte: Logical value (true or false) 8) Date:

8 Byte: The date in the range from 1.1.100 to 31.12.9999

9) Object: 4 Byte: Reference to an object.

10) Variable: 16 Byte: Basic type. May contain special value Null, numeric value, text, reference to object or variable array.

तो आपको ये तो समझ मे आ गया की Purpose ऑफ Variable क्या है यानि information स्टोर करनी हैं ओर वो byte मे भी हो सकती हैं integer मे भी हो सकती है ओर long या single ,double मे भी हो सकती है

How तो Declare variable – सबसे पहले byte को लेते हैं

Example:-

सबसे पहले VBA का नाम टाइप करेंगे जैसे:

                Sub declare_byte()

अब मैं 2 variable लेता हूँ:

                Dim A,B As Byte

                Dim B As Byte

(जिस प्रकार “Sub” VBA का reserve word होता है उसी प्रकार “Dim” (Dimension) भी VBA का reserve word होता है।)

यहाँ पर जो range हमने calculate करनी है वो “=” equal से पहले आएगी इसलिए हम लिख सकते हैं:

                A=range(“A2”).value

                B=range(“A2”).value

                 End Sub

एक variable एक byte space लेता है तो अगर 20 Bytes हैं तो आपकी memory डिवाइस मे

20 Bytes space लेंगे।

यहाँ पर जो range हमने calculate करनी है वो “=” equal से पहले आएगी इसलिए हम लिख सकते हैं:

मेरे पहले सेल “A1” मे 10 लिखा है ओर “A2” मे 20 तो ये इसको रन कर रहा है अब 0-255 का मतलब है यदि हम सेल डेल वैल्यू 255 से ज्यादा कर दे यानि 256 भी कर दे तो ये “over flow” की error दिखाएगा क्योंकि इसका मतलब यही है की जो Data-Type आपने उसे दिया है उसमे आप Range of value 255 से ज्यादा data स्टोर नहीं कर सकते। एक ओर example देख लेते हैं। 

Example:

हम पहले वाला code उठाते हैं:

            Sub Add()

            Dim a, b, c As Byte

            a = 10

            b = 20

            c = a + b

            Range("a1").Value = c

            End Sub

ये सही काम करता है अब यदि हम इसकी वैल्यू change कर दे जिससे इनका जोड़ 255 से ज्यादा हो जाए।

            Sub Add()

            Dim a, b, c As Byte

            a = 100

            b = 200

            c = a + b

            Range("a1").Value = c

            End Sub

तो अब ये over flow की error शो करेगा क्योकि ये इसकी storage क्षमता के बाहर है। इसलिए byte का यूज बहुत कम किया जाता है।

अब byte से उपर वाले पर जाते हैं ओर byte से उपर आता है Integer जिसकी range of value होती है -32,768 से 32,767

            Sub Add()

            Dim a, b, c As Integer

            a = 100

            b = 200

            c = a + b

            Range("a1").Value = c

            End Sub

तो अब over flow की error नहीं आएगी क्योंकि इनका जोड़ 300 आया है जोकि Integer की range मे आता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Microsoft Word top 180 keyboard shortcuts

Microsoft Word top 180 keyboard shortcuts Download shortcut keys File: MS Word File - Click here MS Excel File - Click here PDF File - Click...

Blogger द्वारा संचालित.